
बिजनौर। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है, जहां युवाओं को समुचित प्रतिनिधित्व मिलता है। सभी कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के आम चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए, ताकि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन जाए। निकाय चुनाव में भाजपा का परचम फहरना तय है, इसके लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाए। यह बातें भाजयुमो प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कही।
गुरुवार को नजीबाबाद रोड स्थित स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मोहित बेनीवाल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है। भाजपा में युवाओं का अहम योगदान है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने युवा नेतृत्व पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।

जिला अध्यक्ष ने युवाओं से पूर्ण रूप से समर्पित होकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी की नीति और रीति को समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रचारित करे।
प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र को युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने सम्बोधित किया। तृतीय सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी हरिओम शर्मा और अंतिम सत्र में जिला अध्यक्ष ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी ने की।
Leave a comment