newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

34 सफल कैडेट को एसपीसी प्रमाण पत्र वितरित
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने महात्मा विदुर सभागार में स्टूडेण्ट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अन्तर्गत 34 सफल एस0पी0सी0 कैडेट को एसपीसी प्रमाण पत्र किए वितरित। कैडिट्स को अपने महत्व को समझने और भविष्य में आगे बढने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने की दी नसीहत

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने महात्मा विदुर सभागार में स्टूडेण्ट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अन्तर्गत सफल एस0पी0सी0 कैडेट को एसपीसी प्रमाण पत्र वितरित किए। स्टूडेण्ट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की 30 छात्राओं को तथा जूनियर हाई स्कूल अकबरपुर आंवला नजीबाबाद की 04 छात्राओं को एसपीसी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
एसपीसी कैडिट को प्रमाण पत्र का वितरण कर स्टूडेण्ट्स को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, उसके महत्व को समझें और भविष्य में आगे बढने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि इंसान में सेवाभाव और राष्ट्रप्रेम का आभास हर समय रहना चाहिए, ताकि आप किसी भी व्यक्ति जो सेवा का पात्र हो उसे निःस्वार्थ रूप से मदद उपलब्ध करा सकेें तथा इसी के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए भी पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग के लिए तत्पर रहें। उन्होंने सभी स्टूडेण्ट्स पुलिस केडिट्स को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के साथ सजगता और निष्ठापूर्वक कार्य करने की नसीहत की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Posted in ,

Leave a comment