नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्योहारा। स्कूल से घर लौटती नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री गोहावर के स्कूल में पढ़ती है। बीते 19 अक्टूबर को वह ट्यूशन पढ़कर अपनी साइकिल से घर वापस आ रही थी। तभी शाहपुर खेड़ी के पास बाइक संख्या यूपी 20 बी एक्स 8243 से एक युवक वहां पहुंचा। वह उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए बदतमीजी करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी युवक उसके साथ गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया। छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। बदनामी के डर से परिजन खामोश हो गए। अगले दिन छात्रा ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ लौट रही थी तभी खेड़का के पुल के पास उक्त युवक ने फिर से उसके साथ छेड़खानी की। घटना से छात्रा डरी सहमी हुई है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a comment