महिला को ब्लैकमेल कर युवक ने ठगा 10 तोले सोना व दो लाख रुपए

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
स्योहारा। महिला को ब्लैकमेल कर युवक ने 10 तोले सोना व दो लाख रुपए ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर युवक ने महिला व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा निवासी उसके पति के बुआ का लड़का मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद यामीन का रिश्तेदारी के नाते उसके घर आना जाना लगा रहता था। इस दौरान आरोपी युवक ने उसकी फर्जी वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवक महिला की इच्छा के विरुद्ध ब्लैकमेल कर उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था। इस दौरान आरोपी युवक ने महिला से 10 तोले सोने की ज्वैलरी व दो लाख रुपए भी ले लिए। जब महिला ने आरोपी युवक से अपनी ज्वैलरी और पैसे वापस मांगे तो युवक ने पैसे और ज्वैलरी लौटाने से मना कर दिया साथ ही उसके परिवार को बर्बाद करने की भी धमकी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Leave a comment