
बिजनौर। सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शोकसभा में जिलेभर के सपा नेता और विधायक मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। नेता जी ने आमजन के लिये अनेक जन कल्याण कार्य किए, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि नेता जी के निधन से जो सच्चे समाजवादी पार्टी को हुई है वह कभी पूरी नहीं हो सकती है।
नेता जी के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता
वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उनकी कमी हमेशा खलेगी और नेता जी द्वारा किए गए संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग अहम रोल बनाया और उत्तर प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई। इसलिए आज नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी तब हम लोहिया जी और नेता जी के बताए रास्तों पर चलकर देश और प्रदेश में समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सभा के अंत मे नेताजी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. रमेश तोमर, शमशाद अंसारी, फरीद चेयरमैन, मोहम्मद आसिफ उर्फ शान, महमूद का सार, चौधरी दारा सिंह, प्रभा चौधरी, राधा सैनी, मदन सैनी, कमलेश भुईयार, कृपा रानी प्रजापति, विमला, श्लोक पवार, शुऐब भूरा, डॉक्टर इरफान मलिक, हनी फैशन, पंकज विश्नोई,ज़ीशान आलम, ओमपाल कश्यप, डॉ जमीरउद्दीन उस्मानी, ठाकुर योगेंद्र चौहान, ठाकुर रवि प्रकाश, आजम खान, राजीब हुसैन, मोहम्मद दानिश, सिराज जैदी, नमन कुमार, शेख मोहम्मद जाहिद, महबूब अहमद, शाकिर खान, डॉक्टर रहमान एहसास, अब्दुल वहाब, अरविंद कुमार यादव, मनोज राजपूत, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, हाफिज मोहम्मद यूसुफ पप्पू, मानु, रिजवान अहमद, दुष्यंत कुमार, अशोक आर्य व अहमद खिजर खान उपस्थित रहे।
Leave a comment