
सात नवंबर को राज्य कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना बिजनौर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 7 नवंबर 2022 को प्रातः 10:00 से 4:00 तक एक दिवसीय धरना कार्यक्रम राज्य कर्मचारियों की मांगों के संबंध में कलक्ट्रेट प्रांगण बिजनौर में किया जाएगा। इसी के साथ मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा बिजनौर के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह, जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह, कार्यालय सचिव भंवर सिंह, आईटीआई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में उप संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश, जिला मंत्री लालाराम यादव तथा अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह योगी, जिला अध्यक्ष नीरज चौहान को साथ लेकर उप संभागीय परिवहन कार्यालय एवं कृषि विभाग बिजनौर कार्यालयों में गेट मीटिंग की गई।
गेट मीटिंग में कर्मचारी साथियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देशराज सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कैशलेस चिकित्सा को मूल रूप में लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करने, पूर्व में बंद किए गए भत्तों की बहाली करने, मुख्य सचिव के आदेशों के परिपालन में जनपदीय कार्यालयाध्यक्षों के साथ जनपदीय संगठनों के पदाधिकारियों की वार्ता हेतु प्रतिमाह एक दिन सुनिश्चित करने आदि मांगे प्रमुख हैं।
गेट मीटिंग में नीरज कुमार, हरेंद्र कुमार, यशपाल सिंह, ओमेंद्र सिंह, गजेन्द्र कुमार,अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, कावेंद्र सिंह, नरेश सैनी, राजीव कुमार, अमित कुमार एवं एआरटीओ कार्यालय से रामगोपाल सिंह, ऋषि पाल सिंह, शैलेंद्र प्रकाश, सोहनलाल, रामकुमार, आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment