newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गन्ना मंत्री करेंगे द्वारिकेश शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ

बिजनौर। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारिकेश शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ करेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, मंत्री उ०प्र० लक्ष्मी नारायण चौधरी 27 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे इस्टर्न पेरीफेरेल-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए सर्किट हाउस, मेरठ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 28 अक्तूबर को प्रातः छह बजे सर्किट हाउस से चलकर वाया-बिजनौर-नजीबाबाद होते हुए द्वारिकेश शुगर मिल इण्डस्ट्रीज, द्वारिकेश नगर, बुन्दकी, बिजनौर पहुंचेंगे। यहां प्रातः नौ बजे द्वारिकेश शुगर मिल में पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ करने के बाद वाया- कोतवाली-चांदपुर होते हुए सहकारी शुगर मिल, गजरौला, अमरोहा का दोपहर साढ़े 12 निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वाया- बृजघाट- गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ यमुना एक्सप्रेस~वे होते हुए मथुरा पहुंच कर रात्रि विश्राम, निजी आवास मथुरा / लो०नि०वि०, मथुरा में करेंगे।

Posted in ,

Leave a comment