
~भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। हमारे देश की सुरक्षा के लिए सेना के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं। उनके कंधों पर देश की बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है और वह अपने कर्तव्य का पूरी तरह पालन करते हैं। उसी प्रकार देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होती है। अपने परिवार से दूर रहकर अधिकारी व पुलिस, पीएसी, होमगार्ड के जवान अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं। दीपावली पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों ने अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के दिशा निर्देशन में लागू किए गए रूट डायवर्जन प्लान का सफलता पूर्वक पालन कराया गया।
यातायात प्रभारी बिजनौर बलराम सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में तैयार किए गए प्लान के कारण शहर में कहीं भी जाम नहीं लगा। ट्रैफिक पुलिस के जवान हर चौराहे पर तैनात रहे और अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम दिया। बड़े वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी गई। भविष्य में शहर की जनता, गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। हम अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम देंगे और शहर को जाम से मुक्त रखेंगे; यह हमारा प्रयास है। इसमें हमें जनता का भी सहयोग चाहिए। सभी यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

निभाई ड्यूटी~ दीपावली वाले दिन जहां सब हर्षोल्लास व खुशी के साथ त्योहार मना रहे थे। तब शक्ति चौराहे (एसआरएस चौक) पर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल शाहबाज खान, होमगार्ड खुशीराम व होमगार्ड महबूब अहमद अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम दे रहे थे। वहीं अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट रहा।
Leave a comment