newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बंद पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

स्योहारा। बंद पड़े मकान से चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक को घटना की सूचना फोन पर मिली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
कस्बा सहसपुर के मोहल्ला हकीमपुरा निवासी निहाल अहमद पुत्र सगीर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती 16 अक्टूबर को मकान बंद कर अपने परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ था। उसी रात चोर रस्सी के सहारे उसके मकान मैं घुस गए और कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखी तीन अलमारियों से एक जोड़ी सोने के झुमके, सोने की की लौंग, चांदी का सेट, सोने के गले का पेंडिंल, चांदी की पायल व दो घड़िया चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी बैठक में एक होम्योपैथिक का क्लीनिक चल रहा है। सुबह होने पर जब क्लीनिक खुला तो डॉक्टर को घर में हुई चोरी का पता चला। इसके बाद डॉक्टर ने मामले की जानकारी पीड़ित को दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted in , ,

Leave a comment