मेरठ। भैया दूज का त्योहार मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने गुरुवार के लिए भैंसाली और सोहराब गेट बस स्टैंड से पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की।। बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। बहनों ने भाइयों का तिलक किया।

बस स्टैंड पर आपाधापी~ रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ होने से बस में सवार होने के लिए आपाधापी मची रही। रेलवे स्टेशन पर भी आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। गुरुवार को घंटों तक इंतजार देखने के बाद बसें खचाखच भरकर आती रहीं। यात्रियों को डग्गामार वाहनों का भी सहारा लेना पड़ा। हालांकि निगम ने पुख्ता व्यवस्था करते हुए बसों को बेहद लंबी दूरी के लिए नहीं भेजा। भैंसाली व सोहराब गेट बस स्टैंड से अधिकतम सौ किमी की दूरी तक ही भेजा गया, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। मेरठ से बड़ौत, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, कौशांबी, आंनद विहार, बुलंदशहर, मुरादाबाद व बरेली आदि तक स्थानों तक बसें भेजी गई। दिल्ली गाजियाबाद मार्ग पर लगने वाले जाम के मद्देनजर भी अधिकारियों की तैनाती की गई। जाम लंबा लगने की सूरत में दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों को मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से भेजने की व्यवस्था की गई।उप्र परिवहन निगम मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल शर्मा ने बताया कि दूज के लिए भैंसाली व सोहराब गेट बस स्टैंड से बसों की पर्याप्त व्यवस्था है। यात्री ज्यादा होने पर तुरंत बस की व्यवस्था कर उन्हें रवाना करने की जिम्मेदारी एआरएम को सौंपी गई।

सुनी भैया दूज की कहानी~
भैया दूज पर भाइयों की दीर्घायु की कामना की गई। आसपास नगर व देहात क्षेत्र में भैया दूज का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। बहनों ने भैया दूज की कहानी सुनी। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। बाजारों में मिठाई, खील, बताशे, फल और गोलों की खूब बिक्री हुई। सहारनपुर में भाईदूज के लिए बहनों का भाइयों के यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। बसों में भारी भीड़ चल रही है। अन्य साधनों से भी बहनें अपने भाइयों के यहां पहुंच रही हैं। मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ है।

अभिजीत मुहूर्त व सर्वार्थ सिद्धि योग~
पांच दिवसीय दीपोत्सव त्योहार में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने थाली में गोला व मिश्री सजाकर भाइयों का तिलक किया। वहीं, भाईयों ने बहनों को उपहार प्रदान किए।
Leave a comment