
पुलिस कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण को पहुंच गए एसपी

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्राइम ब्रांच, आइजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, अपनी ड्यूटी कार्य के प्रति सचेत रहने व कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना नगीना देहात का निरीक्षण किया एसपी ग्रामीण ने

बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा थाना नगीना देहात का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, थाना कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
धामपुर में एसपी पूर्वी ने की पैदल गश्त
~जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने की पैदल गश्त

बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा कस्बा धामपुर में आगामी त्यौहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने, मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
जिला मुख्यालय पर सीओ सिटी और इंस्पेक्टर ने की गश्त

बिजनौर। क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह ने कोतवाली शहर क्षेत्र में आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत की गई। इसी के साथ अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र वशिष्ठ व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a comment