चेन स्नैचर्स ने बीजेपी नगर अध्यक्ष के भाई को गोली मारी

बिजनौर। सरेशाम महिला से सोने की चेन लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों ने भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता के भाई को गोली मार दी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले महिला ने अपाचे सवार दो बदमाशों में से एक को पकड़ लिया। खास बात यह है कि घटना के वक्त थाना शहर कोतवाली पुलिस का पूरा अमला एसआरएस (शक्ति चौक) पर वाहनों की चैकिंग में जुटा हुआ था। यह भी काबिले गौर है कि भाजपा नगर अध्यक्ष के पिता घनश्याम दास गुप्ता लंबे अर्से से वार्ड मेंबर हैं। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीम लगा दी गई हैं।

विवरण के अनुसार आज शुक्रवार शाम के समय मोहल्ला नई बस्ती में मृदुला माहेश्वरी पत्नी आलोक वहीं से गुजर रही थीं। इसी दौरान अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने मृदुला माहेश्वरी से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। महिला ने बहुदारी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। तभी भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने राजीव गुप्ता पर फायर कर दिया। हमले में उनके बाएं पैर में गोली लगी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त थाना शहर कोतवाली पुलिस का पूरा अमला एसआरएस (शक्ति चौक) पर वाहनों की चैकिंग में जुटा हुआ था। यहां यह भी काबिले गौर है कि भाजपा नगर अध्यक्ष के पिता घनश्याम दास गुप्ता लंबे अर्से से वार्ड मेंबर हैं।
Leave a comment