बिजनौर। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बकली में किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिहार का रहने वाला मृतक युवक मिठाई कारीगर था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बकली में शनिवार रात किसी समय एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह किराए के कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक का नाम लालू यादव पुत्र राजू यादव निवासी दरभंगा (बिहार) बताया गया है। वह सिविल लाइंस स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर कारीगर था। लालू को मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। वह अभी हाल ही में लगभग 15 दिन पहले बिजनौर आया था।

पुलिस जुटी जांच-पड़ताल में
शहर कोतवाली में तैनात एसआई कय्यूम ने बताया कि बिहार के युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment