newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पांव पसारता जा रहा है डेंगू और वायरल बुखार

जिला अस्पताल में बनाया गया मरीजों के लिए 30 बेड का एक और वार्ड, मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

बिजनौर। जिले में डेंगू और वायरल बुखार पांव पसारता जा रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गंभीर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 30 बेड का एक और वार्ड बनाया गया है। वहीं सीएमएस ने मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिला अस्पताल में रोजाना डेढ़ हजार की ओपीडी हो रही है, औसतन 40 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।

जिले में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फैलना शुरू हो गया है। जिले भर में हजारों लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला अस्पताल में वायरल और डेंगू के मरीजों की भरमार हो गई है। सीएमएस डाक्टर अरुण पांडे ने मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। स्टाफ को लगातार एक्टिव रहने को निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी या ओपीडी में गंभीर मरीजों को तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू के मरीजों के लिए बेड पर मच्छरदानी लगा दी गई हैं और 30 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था अलग से की गई है।

वायरल के 50 से ज्यादा मरीज भर्ती
जिला अस्पताल में फिलहाल डेंगू के 10 और वायरल फीवर के 50 से अधिक मरीज भर्ती बताए गए हैं। ओपीडी में रोजाना आने वाले 12 सौ से 15 सौ मरीजों का टैस्ट कराया जा रहा है। सीएमएस अरुण पांडे ने दावा किया है कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज का इलाज किया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि ब्लड बैंक में 100 यूनिट ब्लड हर समय मौजूद है, दवाई की भी कोई कमी नहीं है।

करें ताजा भोजन, पहने पूरे कपड़े
जिले के अन्य अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों, चिकत्सकों के यहां भी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि बरसात होने के कारण बुखार और डेंगू के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। लोगों को पूरे कपड़े पहनने, मच्छरों से बचकर रहने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, बासी भोजन ना करने और मच्छर जनित बीमारियों से सावधान रहने के साथ ही बीमार होने पर योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment