newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच करेंगे एसडीएम नजीबाबाद

22 नवम्बर तक दें लिखित व मौखिक साक्ष्य

बिजनौर। उप जिला मजिस्ट्रेट नजीबाबाद द्वारा सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया गया कि दिनांक 31 जुलाई, 2022 को बरेली क्षेत्र, रूहेलखण्ड डिपो की वाहन संख्या यूपी-32-एमएन-9894 से घटित दुर्घटना में विपिन कुमार पुत्र रामलाल, सुमित पुत्र रामऔतार, मंजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम महेशपुर थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद की मृत्यु हो गयी थी। परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा उक्त घटना में मृतक/घायलों के आश्रितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु निधारित प्रारूप पर मजिस्ट्रीयल जाच कराकर प्रेषित किये जाने हेतु हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना निकट ग्राम गुस्सेपुर थाना मण्डावली तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर के क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई है एवं उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय बिजनौर द्वारा उनकों नामित किया है। साथ ही उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जाच एक माह के भीतर पूर्ण कर प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।

उप जिला मजिस्ट्रेट नजीबाबाद ने कहा कि दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि जनता के किसी भी व्यक्ति अथवा पुलिस पक्ष को कोई लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 22 नवम्बर, 2022 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक उनके तहसील परिसर नजीबाबाद स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद साक्ष्य का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

Posted in ,

Leave a comment