newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


उरई। धनतेरस के दिन कस्बा जालौन में औरेया रोड पर हुए दुकानदार के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पुलिस की मेहनत से हो गया है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन्स में मीडिया वार्ता में बताया कि इस सिलसिले में पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं। हत्या लूट की इरादे से की गई थी। पांच लोगों द्वारा अंजाम दिये जाने से हत्या के साथ इस मुकदमे में डकैती की धारा भी जोड़ दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के त्वरित खुलासे के लिये जालौन कोतवाली पुलिस की सहायता हेतु एसओजी और सर्विलांस को लगाया था। यह रणनीति कारगर रही। गिरफ्तार किये गये आरोपितों के नाम छोटू त्रिवेदी उर्फ आशुतोष कुमार निवासी मुहल्ला जोशियाना जालौन, बिहारी सोनी उर्फ प्रिंस निवासी मुहल्ला फर्दनवीस जालौन, आदित्य पटेल निवासी मुहल्ला भवानीराम जालौन, मोहित बाथम निवासी धुआताल जालौन और शिवपूजन राजपूत निवासी मुहल्ला चौधरियाना जालौन शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अपराध कुबूल कर लिया है। धनतेरस के दिन 22 अक्टूबर को वे लोग पैसे का इन्तजाम करने के लिये मोटर साइकिलों से विचरण कर रहे थे। औरेया रोड पर चुंगी नं0 4 कन्हैया होटल के आगे मुहल्ला चौधरियाना निवासी वीरेन्द्र कुमार चौरसिया दुकान खोले दिखे, जिनको वे लोग पहले से पहचानते थे और अंदाजा था कि वीरेन्द्र चौरसिया के पास अच्छा खासा पैसा मिलेगा। इस कारण वे उनकी दुकान में घुसकर उनका झोला खींचने की कोशिश करने लगे तो वीरेन्द्र चौरसिया उनसे भिड़ गये। उन लोगों ने चौरसिया को पस्त करने के लिये पहले तो उनके सिर में हथौड़ा मारा फिर भी वीरेन्द्र ने उलझना बन्द नहीं किया तो छोटू त्रिवेदी ने लोहे के पानी वाले पाइप से वीरेन्द्र के सिर और चेहरे पर कई वार किये। नतीजतन लहू लुहान हो कर वीरेन्द्र मौके पर ही दम तोड़ बैठे। इसके बाद वे उसका झोला उठाकर भाग निकले। बाद में झोले के अन्दर देखा तो उसमें कुल मिलाकर मात्र 15000 हजार रुपए मिले, जिसमेें से तीन-तीन हजार बांट लिये। रकम भी उन्होंने जुआ खेलकर बर्बाद कर दी। बचे कुछ रुपए गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने उनसे बरामद कर लिये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया रक्त रंजित लोहे का पाइप भी उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। साथ ही घटना प्रयुक्त उनकी दो मोटर साइकिलें जब्त की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक ने जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार तिवारी, एओजी प्रभारी अर्जुन सिंह, सर्विलांस प्रभारी योगेश पाठक और उनकी टीमों को इस अनावरण के लिये शाबाशी दी है।  

Posted in , ,

Leave a comment