पुरानी पेंशन बहाली को संघर्ष रहेगा जारी
बिजनौर। जिलेदारी कार्यालय सिंचाई खंड बिजनौर में कृष्ण कुमार उपसचिव सिंचाई संघ बिजनौर की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों के संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ जनपद शाखा बिजनौर के प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय बिजनौर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया। सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह व जिला मंत्री चौधरी आशीष कुमार ने अनुरोध किया कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान करें, जिससे लंबित मांगों का निराकरण अतिशीघ्र हो सके। बैठक में सभी कर्मचारियों ने यह प्रण लिया कि जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारी समाज निरंतर संघर्ष करता रहेगा। बैठक में सिंचाई संघ बिजनौर के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a comment