newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आखिरकार पीडब्ल्यूडी ने ठीक कराई फ़्लाई ओवरब्रिज की सीढ़ियां

नजीबाबाद। फ़्लाई ओवरब्रिज पर पैदल यात्रियों के आवागमन को बनायी गई सीढ़ियों में आई गहरी दरारों को आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने सही करा दिया है।
पूर्व में उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से नजीबाबाद- रायपुर मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 – बी पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। सेतु निगम की ओर से रेलवे लाइन को पैदल पारकर एक ओर से दूसरी ओर आवागमन करने वालों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज के साथ ही जीने (सीढियों) का भी निर्माण कराया गया। बाद में उक्त ओवरब्रिज तथा इसके साथ बनाए गए जीने को रखरखाव के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने लोक निर्माण विभाग को हस्तानांतरित कर दिया।

काफी लंबे समय से उक्त जीने में गहरी गहरी दरारें पड़ गई थीं, जिससे लोगों को आवागमन के दौरान हादसा होने का डर सताने लगा।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग से मानव के जीवन के खतरे को देखते हुए उक्त क्षतिग्रस्त जीने की मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस पर लोक निर्माण विभाग खंड-2 बिजनौर मुख्यालय नजीबाबाद के अधिकारियों की ओर से कार्ययोजना में शामिल किए जाने की जानकारी दी।

हालांकि इसके दो माह बीत जाने पर भी जीने (सीढियों) में आई गहरी दरारों की मरम्मत नहीं की गयी। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पुनः मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने दो दिनों में उक्त जीने की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। अब लोक निर्माण विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त हुई सीढियों में आआई दरारों को सही करा दिए जाने पर लोगों ने भी उक्त जीने से आवागममन करना शुरु कर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने जीने की मरम्मत कार्य पूरा कराने पर पीडब्ल्यूडी नजीबाबाद को धन्यवाद दिया है।

Posted in ,

Leave a comment