किराना की दुकान पर सामान लेने गई युवती को बुरी नियत से दबोचा

स्योहारा। किराना की दुकान से सामान लेने गई एक युवती को पड़ोस के युवक ने बुरी नजर से दबोच लिया। युवती के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसको घसीट कर ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
थाना क्षेत्र के ग्राम खालिद नगर (पित्तथापुर ) निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार की देर शाम उसकी पुत्री पड़ोस में किराना की दुकान से राशन का सामान लेने गई थी। तभी वहां पर मौजूद पड़ोस में रहने वाले युवक आमिर पुत्र दिलशाद ने उसकी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया। उसकी पुत्री के विरोध करने पर आरोपी युवक उसकी पुत्री को घसीट कर ले जाने लगा। उसकी पुत्री के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उसकी पुत्री अपने घर वापस आ गई। आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी आमिर व उसका पिता दिलशाद पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच गए और वहां पर मौजूद उसकी पुत्री और पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगो को मौके पर आता देख दोनों आरोपी उसकी पुत्री और पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
Leave a comment