
29 नवम्बर को राजकीय आईटीआई परिसर में लगेगा रोजगार मेला
जिलाधिकारी ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जारी किए निर्देश
बिजनौर। राजकीय आई०टी०आई० परिसर में नियोजकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को एकत्रित कर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 29 नवम्बर 2022 को संबंधित विभिन्न अधिकारियों के दायित्व निर्धारण करते हुए मेले का सफलतापूर्वक आयोजन कराए जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक एवं जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन जनपद में संचालित समस्त संस्थानों में प्रशिक्षणरत/प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें तथा संस्थान के प्लेसमेन्ट सेल में दर्ज कम्पनियों से रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु वार्ता कर कम्पनियों की सहभागिता सुनिश्चित करें एवं प्रतिभागी कम्पनियों की एक सूची दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक जिला सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजन स्थल की व्यवस्था करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि जिला सेवायोजन अधिकारी निजी कम्पनियों के रिक्त पदों को भरने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों की रोजगार मेले में सहभागिता सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया कि उपायुक्त उद्योग बिजनौर जनपद में स्थित निजी कम्पनियों के रिक्त पदों को भरने हेतु रोजगार मेले में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं प्रतिभागी कम्पनियों की एक सूची 15 नवम्बर 2022 तक जिला सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को मेला स्थल राजकीय आई०टी०आई० बिजनौर परिसर में 29 नवम्बर, 2022 को प्रातः 08.00 बजे से पूर्व सफाई, पानी तथा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि 29 नवम्बर को राजकीय आईटीआई में प्रातः 09.00 बजे उपस्थित अभ्यर्थियों को व्यवस्थित किये जाने, अनुशासन बनाये रखने एवं कोविड- 19 के प्रॉटोकाल का अनुपालन कराये जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल अपने स्तर से तैनात कर तैनात करें।
Leave a comment