newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

~हरिकेश यादव, लखनऊ


अमेठी। कांग्रेस के जाने-माने दिग्गज नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को डेंगू से हो रही मौतों के प्रति आगाह किया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाते तो स्थिति कोविड-19 से ज्यादा भयावह हो जाएगी। उन्होंने बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को लिखे पत्र में सरकार से अनुरोध किया है कि इस बीमारी पर नियंत्रण किया जाए अन्यथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को डेंगू ने कोविड की भांति अपने आगोश में ले रखा है, जिसका नतीजा यह है कि अब उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में जगह नहीं बची है, प्राइवेट अस्पतालों में बेड के लिए सिफारिशें करनी पड़ रही है। लगभग एक महीने से रोज डेंगू के मरीज और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, यदि आप चाहें तो पूर्व की भांति अस्पतालों का निरीक्षण कर दुःखद मंजर देख सकते हैं।इसके लिए सरकार द्वारा और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस लापरवाही से डर लग रहा है कि इस महामारी से कोविड-19 की भाँति अफरा-तफरी का माहौल न बन जाए जिससे भविष्य में निजी और सरकारी कार्य भी प्रभावित होने लगे। उन्होंने उपरोक्त संदर्भ में तत्काल ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया।

Posted in , ,

Leave a comment