
दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
अमरोहा/रहरा। (विरेंदर कुमार त्यागी) हर-हर गंगे के जयकारे के बीच मंगलवार को पोरारा गंगा घाट पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सिरसा पोरारा के गंगा तट पर भक्तोंका जमावड़ा लगा रहा। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी। तटों पर गंगा मइया के जयकारे की गूंज रही। तट के पास मेला व मीना बाजार में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर दान कर पुण्य कमाया। सबसे ज्यादा भीड़ पोरारा घाट पर रही। यहां पर अव्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं ने स्नान किया, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं थी।
सिरसा पोरारा घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि पोरारा घाट पर करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और गंगा के किनारे स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद गुरुओं को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों ने स्नान किया। वहीं शासन-प्रशासन के व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रहे
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव, अशोक कुमार वर्मा थाना प्रभारी निरीक्षक रहरा, ग्राम प्रधान इसरत सैफी, ग्राम रोजगार सेवक चरन सिंह, रतन सिंह ग्राम प्रधान, नन्हे ग्राम प्रधान रहरा आदि लोगों ने व्यवस्था को लेकर बहुत खूब जिम्मेदारी संभाली।
Leave a comment