प्रधानाचार्य के उत्पीड़न और निलंबन की निंदा। प्रबंधकों द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाना घोर निंदनीय।
बिजनौर। सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर के प्रधानाचार्य मेजर रमाशंकर के निलंबन को लेकर शिक्षकों में रोष गहराता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बिजनौर की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के बिजनौर स्थित आवास पर आयोजित की गई थी।
बैठक में सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर के प्रधानाचार्य मेजर रमाशंकर के निलंबन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रबंधकों द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाना घोर निंदनीय है इसकी जितनी भर्त्सना व निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि पूरा संगठन प्रताड़ना के शिकार प्रधानाचार्य मेजर रमाशंकर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि प्रबंधक अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रधानाचार्य रामाशंकर का लगातार शोषण और उत्पीड़न करते आ रहे थे और स्वार्थ सिद्धि न होने पर उन्होंने प्रधानाचार्य को निलंबित करके अपनी भड़ास निकाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ किसी भी प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला मंत्री सियाराम रावत ने मेजर रमाशंकर के निलंबन की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर की प्रबंध समिति के पदाधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में विद्यालय समय मे विद्यालय आकर प्रधानाचार्य रमाशंकर के साथ-साथ अन्य शिक्षकों के प्रति भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनका उत्पीड़न करते रहते हैं, जिसे संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रबंध समिति के विरुद्ध बड़े से बड़ा आंदोलन करने में संगठन पीछे नहीं हटेगा। जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि जनपद में किसी भी शिक्षक या प्रधानाचार्य का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की कि विद्यालय समय में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का विद्यालय आने पर तत्काल रोक लगाई जाए और आदेश न मानने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर मोहित कुमार शर्मा, हरवीर सिंह,विधु शेखर चौहान, संयुक्त मंत्री हरजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक डॉ इंद्रदीप सिंह, संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार बालियान, हामिद हुसैन, अरुण कुमार गर्ग, प्रांतीय प्रतिनिधि सुधांशु वत्स, इंद्रमणि सिंह, योगेश कुमार आदि पदाधिकारी तथा शिक्षकों ने मेजर रमाशंकर के निलंबन की कठोर शब्दों में भर्त्सना और निंदा करते हुए प्रबंध समिति सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर से की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा ने की और संचालन जिला मंत्री सियाराम रावत ने किया।
Leave a comment