
मिल अधिकारियों व थाना प्रभारी ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
स्योहारा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व शुगर मिल स्योहारा के अधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाकर आमजन खासकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी व मिल अधिकारियों ने गन्ना डालने आए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही धुंध भी छाने लगी है। इसलिए धुंध में वाहन चालकों की सावधानी और वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। लोगों को चाहिए कि धुंध के समय अपने वाहनों पर रिफलेक्टर अवश्य लगवाएं। धुंध के समय गाड़ी धीरे चलाएं और डिपर का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा जहां तक हो सके ओवरटेक न करें। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे अपने वाहनों की लाईटें सही करवा कर रखें। इस मौके पर बलवंत सिंह, विवेक श्रीवास्तव व राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment