newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इंडिया ग्लोबल अवार्ड 2022 पुरस्कार से बिजनौर का सम्मान। पूसा नई दिल्ली में हुआ कार्यक्रम।

बिजनौर। भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा ए.पी. शिंधे सिमपोजीयम हॉल, एन.ए.एस.सी. काम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में दिनांक 09-11-2022 को आयोजित पांचवे इंडिया एग्री बिज़नेस समिति 2022 में जनपद बिजनौर को उत्कृष्ट जनपद की श्रेणी में इंडिया ग्लोबल अवार्ड 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी भारत सरकार डॉ संजीव बालियान, कृषि मंत्री हरियाणा सरकार जेपी दलाल, सदस्य नीति आयोग रमेश चंद्र, डॉक्टर एमजे खान चेयरमैन एवं डॉक्टर एनके दलानी एडवाइजर भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा प्रदान किया गया। जनपद की ओर से यह पुरस्कार डॉ. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी बिजनौर द्वारा प्राप्त किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह सम्मान जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा जनपद के किसानों को उदाहरणात्मक सहयोग, निर्यात को बढ़ावा देने एवं सुव्यवस्थित व लाभकारी मूल्य पर विपणन की सुविधा प्रदान करने हेतु, किसानों व विपणन संस्थाओं को एक मंच पर लाने, जैविक खेती एवं नवोन्मेशी कार्यों को बढ़ावा देने, कृषि क्षेत्र मे स्टार्ट-अप के माध्यम से युवाओं को आकर्षक अवसर प्रदान कराने, रोजगार के नये अवसर का सृजन करने तथा कृषक हित में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं से समन्वय स्थापित कर आर्थिक सहयोग मे उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है।

साथ ही नमामि गंगे परियोजना के लाभार्थी कृषकों एवं जैविक कृषि कर रहे अन्य कृषकों की आय में 30 से 40% तक वृद्धि करने और तैयार उत्पादों के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं विपणन को भी संज्ञानित किया गया है। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने कहा कि जनपद को प्राप्त इस सम्मान से कृषि विभाग व कृषि से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और भविष्य में और अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित होंगे।

Posted in , ,

Leave a comment