newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भाजपा सरकार ने दी चांदपुर को नई सौगात, आश्रय गृह का हुआ शुभारंभफुटपाथ पर सोने वाले लोगों को मिलेगी राहत। वह रात्रि में आश्रय गृह में आराम से सो सकेंगे।

बिजनौर। चांदपुर में सालों से बन रहे आश्रय गृह को नगरपालिका चांदपुर को सौंप दिया गया। चेयरपर्सन फहमीदा बेगम ने फीता काटकर आज आश्रय गृह का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आश्रय गृह तैयार होने में कई साल लग गए। इसमें महिलाओं, दिव्यांगों व पुरुषों के रहने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इससे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को राहत मिलेगी और वह रात्रि में आश्रय गृह में आराम से सो सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के दौरान सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों को नई सौगात दी है। चाँदपुर के धनौरा मार्ग स्थित बनाए गए आश्रय गृह से गरीब लोगों को काफी राहत पहुंचेगी। प्रदेश सरकार की नीति है कि हर एक गरीब को आसरा मिले। इसी को लेकर सालों से तैयार हो रहे आश्रय गृह को तैयार कर संबंधी विभाग द्वारा नगर पालिका चांदपुर को सौंपा गया। आज विधिवत उद्घाटन के समय क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

कमलेश सैनी निवर्तमान विधायक चांदपुर (बिजनौर)

वहीं निवर्तमान विधायक श्रीमती कमलेश सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के दृष्टिकोण से कार्य करती है। सरकार समाज के हर वर्ग के विषय की उन्नति के विषय में सोचती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत यह आश्रम गृह चांदपुर में बनाया गया है। संबंधित विभाग द्वारा नगर पालिका चांदपुर को सौंप गया है। अब संबंधित पात्र इसका लाभ ले सकेंगे। आश्रय गृह में महिलाओं, पुरुषों व दिव्यांग जनों के लिए अलग अलग रहने की सुविधा है। इसके लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। वहीं चिकित्सक कक्ष व रसोई भी अलग बनाई गई है।

Posted in ,

Leave a comment