
210 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया गुड्डू सैनी। बीजेपी का झंडा फहरा कर ही उतरा। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जाटान का मामला। सुबह साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा।

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला जाटान निवासी गुड्डू सैनी नाम का नशेड़ी व्यक्ति गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ले में ही लगे 210 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। गुड्डू के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसको नीचे उतारने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुड्डू सैनी टावर पर चढ़कर जय श्री राम के नारे लगा रहा था और उसकी मांग थी कि उसे बीजेपी का झंडा दिया जाए। काफी समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा तो बीजेपी जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुड्डू को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ कह दिया कि बीजेपी का झंडा जब तक नहीं आएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने पास ही में स्थित अपने घर से तिरंगा झंडा मंगवा लिया। जैसे ही गुड्डू ने झंडे को देखा, वह टावर से नीचे उतर आया। इसके बाद वहां खड़ी पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। यह ड्रामा सुबह साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक चला। मोहल्ले वासियों का कहना है कि गुड्डू नशेड़ी है। इसी के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अपने घर चली गई थी। वह अक्सर उक्त टावर पर चढ़ता रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह और शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था।

Leave a comment