धामपुर के नगीना चौक पर नवनिर्मित पिंक बूथ (कस्बा चौकी) का फीता काटकर एसपी ने किया शुभारंभ। जनपद बिजनौर में अब तक की जा चुकी है 28 पिंक बूथों की स्थापना। जनता की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर नई पुलिस चौकियों की स्थापना।
धामपुर। पिंक बूथ पुलिस चौकी के बनने से नगीना चौराहा पर विशेषकर महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी और यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए सही दिशा निर्देश भी मिलते रहेंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने नगीना चौक पर नवनिर्मित पिंक बूथ (कस्बा चौकी) का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने पीड़ितों को तुरंत सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के भी पुलिस को निर्देश दिए।

नगीना चौक पर नवनिर्मित पिंक बूथ कस्बा चौकी का उद्घाटन करने शनिवार को पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि जनपद में जनता की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर नई पुलिस चौकियों की स्थापना कराई गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पिंक बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर में अब तक 28 पिंक बूथों की स्थापना की जा चुकी है। इससे पहले मोटा महादेव में भी पिंक बूथ बनाया गया है। इस दौरान प्रयास अस्पताल के एमडी डॉ दिनेश चौहान, परिलोक अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा वीके सिंह, सरदार सतवंत सिंह सलूजा ने एसपी दिनेश सिंह को स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्मपाल सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती इंदू सिद्धार्थ, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर क्राइम अता मोहम्मद, उपनिरीक्षक अजय कुमार, पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, डॉ वीके सिंह, डॉ दिनेश चौहान, टीकम सिंह फौजी, अश्विनी पंडित, नौशाद सलमानी, ओमजीत सिंह, सुभाष कुमार, दिनेश सिंह मौजूद रहे।
Leave a comment