newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भूकंप के झटकों से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में मची अफरातफरी। एनसीआर और उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके।

~नरपाल सिंह

दिल्ली/बिजनौर। एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे। इसी के साथ उत्तराखंड में आज दो बार धरती हिली। एक हफ्ते पहले भी दिल्ली में भूकंप आया था।

जानकारी के अनुसार भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है। शनिवार देर शाम सात बजकर 57 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है।

भूकंप के झटकों से घबराकर बिजनौर की मेडिकल कालोनी में घरों के बाहर खड़े लोग

कहां-कहां आया भूकंप~ दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में ये भूकंप के झटके आए। यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर में भूकंप के झटके लगे। इसी के साथ उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्नर, पौढ़ी और खटीमा में भूकंप आया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में इससे पहले छह नवंबर को रात 1:57 पर काफी तेज भूकंप के झटके लगे थे। तब भी भूकंप का केंद्र नेपाल में था। वहां इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। तब भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी।

बिजनौर में अफरातफरी~ शनिवार देर शाम करीब आठ बजे जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल कालोनी में भूकंप की आहट होते ही सैकड़ों लोग अपनी कई मंजिला इमारत से नीचे भाग निकले। भूकंप की आहट से मेडिकल कालोनी में अफरातफरी मच गई। कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह के समाचार हैं।

Posted in ,

Leave a comment