newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बोर्ड से चयनित प्रधानाचार्या को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया। मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद के स्टाफ को नहीं मिला अक्टूबर माह का वेतन

नजीबाबाद। प्रधानाचार्या के विवाद के चलते मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद के स्टाफ को अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिला।‌ स्टाफ ने प्रबंधक से भेंट कर वेतन दिलाने की मांग की है। जानकारी मिली है कॉलेज की शिक्षिकाएं व स्टाफ शीघ्र ही वेतन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर वेतन भुगतान कराने की मांग करेंगे।

मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से प्रधानाचार्या के पद पर इसी विद्यालय की अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुनीता चौधरी का चयन करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश/नोटिस के बाद भी प्रबंधक ने कार्यभार ग्रहण नहीं कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने 14 अक्टूबर को चयनित प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी को अपने कार्यालय में प्रधानाचार्यो का पदभार ग्रहण कराकर उनके हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिये। उधर प्रबंधक नीरज जैन ने अपने कॉलेज को अल्पसंख्यक संस्था बताकर आयोग से चयनित प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी को प्रधानाचार्या पद का दायित्व सौंपने से इंकार कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंधक को अक्टूबर माह के वेतन बिल पर सुनीता चौधरी के हस्ताक्षर‌ के साथ अपने हस्ताक्षर कर बिल पारित कराने के निर्देश दिए। बताया गया है कि चयनित प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी के हस्ताक्षर‌ वाले वेतन बिल पर प्रबंधक ने अपने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। इस कारण कॉलेज के स्टाफ को अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिला। गत दिवस कॉलेज के स्टाफ ने प्रबंधक से भेंट कर वेतन दिलाने की मांग की। बताते हैं प्रबंधक ने स्टाफ को जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट कर वेतन दिलाने का अनुरोध करने की सलाह दी है। कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सोमवार या मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर वेतन समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे।

Posted in ,

Leave a comment