newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रशिक्षण पूरा होने पर सीओ सर्वम सिंह को स्टार लगा कर एसपी, एसपी ग्रामीण ने दी शुभकामनाएं

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने जनपद में तैनात पुलिस उपाधीक्षक सर्वम सिंह को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त स्टार लगा कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।

प्रशिक्षण पूरा होने पर पुलिस उपाधीक्षक सर्वम सिंह को स्टार लगाते पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और एसपी ग्रामीण राम अर्ज 

शासन ने पुलिस उपाधीक्षक सर्वम सिंह को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बिजनौर सिटी में तैनात किया था। प्रशिक्षण अवधि सम्पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने उन्हें यह सम्मान दिया। उपाधीक्षक सर्वम सिंह ने दोनों अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बिजनौर के अनुभवों को यादगार बताया। साथ ही कहा कि वह विभाग की मंशानुसार अपने कर्तव्य को अंजाम देंगे।

Posted in ,

Leave a comment