newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शराबी जेठ को एक चपत मारने पर जान गंवा बैठी रईसा। शराबी पति और जेठ ने मारपीट कर खिलाया जहरीला पदार्थ। मृतका के भाई के पास अंतिम बयान की वीडियो क्लिप।

बिजनौर। शराबी जेठ को एक चपत मारने की कीमत रईसा को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। शराबी पति और जेठ ने मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिला दिया। नतीजन तमाम इलाज की कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र लिखकर दिया है।

नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर निवासी हुसैन शेख पुत्र असगर अली ने पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बहन की शादी नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर उर्फ लुकादढ़ी निवासी इकबाल पुत्र शौकीन से हुई थी। पति इकबाल और जेठ इमाम दोनों शराब पीकर हंगामा और मारपीट करते रहते हैं। 13 नवंबर 2022 को भांजे ने फोन पर सूचना दी कि मां की तबीयत बहुत खराब है। इस पर उसने बहन रईसा के घर पहुंच कर उसको समीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से भी उसे मेरठ रेफर किया गया। रास्ते में रईसा ने बताया कि रात में उसके कमरे में जेठ इमाम शराब पीकर आया और तमाचा जड़ दिया। इस बात की शिकायत उसने पति इकबाल से की। उसने जेठ को कुछ कहने के बजाय उसे ही डांटना शुरू कर दिया। फिर उसने जेठ को चपत मार दी और सो गई। रात में जेठ और पति कमरे में घुस आए और उसे लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। यह कहते हुए ही उसकी मौत हो गई। इसकी उसने वीडियो क्लिप भी बना ली। हुसैन शेख ने एसपी को वीडियो फुटेज भी सौंप दी है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने थाना पुलिस को मामले में यथोचित कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।  

Posted in , ,

Leave a comment