newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्रद्धा वाकर के आरोपी को फांसी, एनआईए जांच की मांग

~हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा जिला प्रशासन को ज्ञापन

बिजनौर। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को फांसी की सजा दिलाने और इस प्रकरण की एनआईए जांच कराने के संबंध में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि मुबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या विधर्मी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में की। इंसान के रूप में शैतान बने दरिंदे आफताब ने श्रद्धा वाकर के शव के 35 टुकड़े किए। आसपास के लोगों को इस दुर्दांत कृत्य की भनक ना लगे, इसके लिए आफताब ने हत्या करने के बाद एक बड़ी सी फ्रिज खरीदी और 18 दिन तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों को घर में रखा। रात को 2 बजे श्रद्धा के शव के टुकड़ों को एक एक कर के प्लास्टिक के बैग में लेकर जाता था और अलग अलग इलाकों में फेंक दिया करता था। आफताब अमीन पूनावाला के अन्य हिन्दु लडकियों से सम्बन्ध भी सामने आये। ऐसा प्रतित होता है कि इसके साथ किसी संस्था का हाथ हो सकता है। अगर इस कनैक्शन की एनआईए से जांच हुई तो टेरर कनैक्शन भी मिल सकते हैं। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है और दरिंदगी को दर्शाता है। समस्त हिन्दु समाज की ओर से दरिंदे आफताब अमीन को त्वरित फांसी और एनआईए से जांच एवं समस्त देश में एक कठोर कानून की मांग की।

अंशुल राजपूत, जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच

जिला संयोजक अंशुल राजपूत, सिद्धार्थ पंडित, अक्षत वर्मा, शानू, रजत, शुभम कुमार, सोनू, निकेश, राजीव कुमार, अर्जुन सिंह, जगत सिंह, दीपक राजपूत, शिव, समीर लांबा, शुभम, विपिन कुमार, दीपांशु जैन, प्रिंस पाराशर, कार्तिक शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment