अधिकारियों की मिलीभगत से रोजगार सेवक ने किया लाखों का गोलमाल
अमरोहा। ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव देहरी खादर में रोजगार सेवक महिपाल सिंह ने लाखों रुपए का गोलमाल कर दिया। शिकायत के बावजूद कोई भी अधिकारी रोजगार सेवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें उच्चाधिकारी भी मिले हुए हैं? गांव देहरी खादर में मनरेगा के तहत लगभग एक किलोमीटर सड़क का कार्य हुआ था। आरोप है कि मनरेगा के मजदूर न लगा कर ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से मिट्टी का कार्य कर दिया गया। मौके पर दोनों तरफ खेतों में गन्ने खड़े हुए हैं। उनमें से किसी खेत में कोई भी फावड़ा नहीं मारा गया। इस मामले में एपीओ गंगेश्वरी सौरभ चौधरी से बात की गई तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें कई उच्चाधिकारियों की सांठगांठ है, तभी इस रोजगार सेवक के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है।
Leave a comment