newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थाना किरतपुर पुलिस द्वारा 518 प्रतिबंधित/नशीले कैप्सूल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। “नया सवेरा” अभियान के तहत मिली सफलता।

बिजनौर। “नया सवेरा” अभियान के तहत थाना किरतपुर पुलिस द्वारा 518 प्रतिबंधित/नशीले कैप्सूल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद में अवैध / प्रतिबंधित नशीले पदार्थों / दवाओं के क्रय विक्रय / परिवहन आदि करने वाले अपराधियों, मेडिकल स्टोर संचालक आदि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा इस धंधे में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी तथा नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे “नया सवेरा” अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा  व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना किरतपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कस्बा किरतपुर में मंडावर रोड पर मजार के पास से अभियुक्त तनवीर अहमद पुत्र अनवार अहम्द निवासी मोहल्ला लुकमानपुरा कस्बा व थाना किरतपुर को 02 डिब्बों ने भरे हुए पीवोन स्पास प्लस (Pyeevon Spas Plus) के 518 नशीले / प्रतिबंधित कंप्सूल सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना किरतपुर पर मु0अ0सं0 406 / 2022 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 406/2022 धारा 8/21 / 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना किरतपुर, नुकेश कुमार कस्बा प्रभारी थाना, उ0नि0 योगेश शर्मा, आरक्षी सोनू सहगल, आरक्षी सुदेर राणा शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment