newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पूर्व सैनिकों, परिवारों व वीर नारियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर होगा निस्तारण-डीएम

~जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सैनिक बन्धु की बैठक

~पूर्व सैनिक नया सवेरा-नशा मुक्ति अभियान व पयर्टन में सहयोग कर ध्वजवाहक बनें-जिलाधिकारी

~विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों के स्थान पर एक ही पूर्व सैनिक संगठन हो-जिलाधिकारी

~बिजनौर की पावन भूमि में अपार संभावनाएं, बिजनौर प्रगति पथ पर अग्रसर -जिलाधिकारी

बिजनौर। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सैनिक हमेशा अनुशासित रहता है और सैनिक सदैव सैनिक ही रहता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक नया सवेरा-नशा मुक्ति अभियान व पयर्टन आदि कार्याें में सहयोग करें। विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों के स्थान पर एक ही पूर्व सैनिक संगठन होना चाहिए, जिससे आपकी आवाज और प्रबल हो। पूर्व सैनिकों उनके परिवारों व वीर नारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय के इंदिरा पार्क में शहीद स्थल बनाने के लिए प्रयास किए जायेंगे पैजनिया, बास्टा के शहीद स्थलों का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। उन्होंने सैनिकों की मांग पर कहा कि हर तहसील में शहीद स्थल हों, इसके लिए प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि एक सैनिक सबके लिए सोचता है, आप लोग वंदनीय है।

जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों से नया सवेरा-नशा मुक्ति अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्र कितना भी शक्तिशाली हो अगर उसका युवा नशे की लत में पड़ जाये तो वह देश आगे कैसे बढ़ पायेगा। बिजनौर की भूमि भरत, दुष्यन्त, ऋषि कण्व व महात्मा विदुर की भूमि है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक ईको पर्यटन को बढावा देने में भी सहयोग करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिजनौर की भूमि गंगा व मालिनी नदी के तट पर स्थित नर व नारायण की ऐसी भूमि है जहां मनुष्य व देवता एक साथ वास करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक नशा मुक्ति अभियान, पर्यटन, खेती आदि कार्यक्रमों के ध्वजवाहक बनें।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक कर्मठ, निष्ठावान व देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले है। वह अपने अनुभव के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि सैनिक बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जायेगा।

सेवानिवृत्त कैप्टन व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में भूमि विवाद संबंधी, पुलिस विभाग, बैंक, चिकित्सा व शिक्षा से सहित अन्य समस्याओं को पूर्व सैनिकों द्वारा उठाया गया, जिसके निस्तारण का आश्वासन प्रशासनिक स्तर से दिया गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक में सीएसडी कैन्टीन व एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) के लिए किसी प्राईवेट अस्पताल को सूचीबद्व करने, बिजनौर में सैनिक भर्ती कार्यक्रम आयोजित कराने, कादराबाद में डिग्री कालेज, स्टेडियम आदि बनवाने, अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य समस्याएं सैनिक बन्धुओं द्वारा रखी गई मांगों के निस्तारण के लिए डीईओ मेरठ या नई दिल्ली हेडक्वाटर को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिन समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर से हो सकता है, उसके प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, एलडीएम बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बडी संख्या में सैनिक बन्धु उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment