newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

20 नवम्बर से प्रारम्भ होगा पीएमजीकेएवाई योजनान्तर्गत निःशुल्क चावल वितरण

बिजनौर। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-फेज-टू के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों के प्रत्येक यूनिट/सदस्य को माह जून, 2022 से 05 कि०ग्रा० प्रति यूनिट चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 20 नवम्बर से दिनांक 30 नवम्बर 2022 के मध्य कराया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। उन्होंने सभी अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से अनुरोध किया कि वह उचित दर दुकान से निःशुल्क 05 कि०ग्रा० चावल प्रति यूनिट प्राप्त कर लें।

Posted in ,

Leave a comment