कलक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दिलाई कौमी एकता की शपथ

बिजनौर। विकास भवन सभागार में कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार प्रातः 11.00 बजे कौमी एकता की शपथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन द्वारा करायी गई। इस मौके पर ज्ञान सिंह डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी कु0 लक्ष्मी देवी, शहर काजी जनाब माजिद अली, अध्यक्ष गुरूद्वारा प्रबन्ध समिति सरदार कमलजीत सिंह नूर, मुफ्ती उवेस अकरम, प्रधानाचार्य कासमिया अरबिया नगीना, समाज सेवी काजी रियाउर रहमान, खुर्शीद अहमद, एड. मोहसिन तथा जिले भर से आए धर्मगुरू व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा उनके द्वारा आपसी सौहार्द्र एवं शिक्षा पर बल दिया गया। कार्यक्रम की निजामत जनाब सलीम अहमद, प्रधानाचार्य मदरसा फारूक उल उलूम साहनपुर द्वारा की गई।
बिजनौर। नवम्बर के तृतीय सप्ताह में क़ौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है। शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
राष्ट्रीय एकता शपथ…- मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं, कि देश की आजादी तथा अखण्डता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करुंगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूंगा तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से सम्बन्धित भेदभाव और झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शान्तिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता रहूंगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुमित सिंह सहित अन्य मजिस्ट्रेट, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a comment