newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

~नशे में टल्ली शिक्षामित्र ने प्राथमिक विद्यालय में काटा हंगामा
~रोकने पर किया प्रधानाध्यापक पर हमला
~थाना क्षेत्र रहरा के प्राथमिक विद्यालय फरोटा का मामला

अमरोहा। नशे में धुत शिक्षा मित्र ने विद्यालय में जमकर हंगामा काटा। टोकने पर प्रधानाध्यापक पर हमलावर हो गया। सूचना पर एकत्र ग्रामीणों ने उसे किसी प्रकार समझा-बुझाकर घर भेजा। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के साथ ही पुलिस को तहरीर भी दी गई है।

मामला शुक्रवार दोपहर गंगेश्वरी विकास खंड अंतर्गत थाना क्षेत्र रहरा के प्राथमिक विद्यालय फरोटा का है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यहां शिक्षामित्र राजीव कुमार कार्यरत है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत होकर शिक्षामित्र राजीव कुमार ने विद्यालय में‌ गाली गलौज करते हुए कुर्सियों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक उसने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र हाथ में डंडा लिए हुए था। टोकने पर राजीव ने प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने का प्रयास किया।

हंगामे की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे होने लगे उन्होंने किसी प्रकार राजीव को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया। उधर, किसी ग्रामीण ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एक मिनट 10 सेकंड के वीडियो में शिक्षामित्र शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करता हुआ व कुर्सियां फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है।
शिक्षामित्र के हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही थाने में तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच करा कर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment