newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ महापंचायत में पहुंचेंगे सैकड़ों किसान, तैयारी पूर्ण


स्योहारा (बिजनौर)। ग्राम मकसूदपुर में भारतीय किसान यूनियन की सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने की और संचालन विकास चौधरी ने किया। सभा में किसानों की समस्याओं को रखा गया। सभा को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा किसानों की समस्याएं धीरे-धीरे पनप रही है लेकिन प्रशासन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। आवारा पशुओं ने किसानों का बुरा हाल कर दिया है। शुगर मिल प्रारंभ हुए भी लगभग एक महीना होने को है लेकिन किसान को यह नहीं पता हमारे गन्ने की फसल का रेट क्या होगा। बिजली विभाग द्वारा किसानों का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है। मीटर के नाम पर ग्रामीण एवं नीचे नलकूपों पर लगे मीटर किसानों का सर दर्द बना हुआ है। किसान कंप्लेंट करता है, कोई नहीं सुनता। उन्होंने गन्ने के रेट महंगाई के हिसाब 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की। इसके अलावा गांव की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को प्रदेश स्तर पर महापंचायत में उठाया जाएगा। उन्होंने किसान भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ महापंचायत में हिस्सा लेने की अपील की। यह भी कहा कि 26 नवंबर को लखनऊ महापंचायत में शामिल होने स्योहारा ब्लॉक से 25 नवंबर की शाम को ट्रेन द्वारा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान रवाना होंगे। इस अवसर पर गज राम सिंह, सफीक अहमद, करण सिंह, अमरीश चौधरी, मारूफ, इरफान मलिक, साजिद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment