सरकारी तालाब में सिंगाड़े की खेती कर रहे दबंग
ग्राम प्रधान एवं हलका लेखपाल से सांठगांठ की मुख्यमंत्री से की शिकायत

बिजनौर। चांदपुर के ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बास्टा में ग्राम समाज की भूमि के तालाब में दबंगों ने कब्जा कर लिया है। बांनकुंड के नाम से प्रसिद्ध इस तालाब पर दबंगों द्वारा पर सिंगाड़े की खेती की जा रही है। यही नहीं अतिरिक्त भूमि पर भी कब्जा है।
आरोप है कि बास्टा के कुछ दबंगों ने ग्राम प्रधान एवं लेखपाल से सांठगांठ कर सिंघाड़े की खेती का कारोबार कर रखा है। यह सभी मिलकर सरकार को जमकर चूना लगा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी सरकारी संपत्ति तालाब और कब्जाई हुई भूमि को मुक्त नहीं कराया गया। ग्राम समाज खसरा नं०-221/22 सहित चार नंबरों की भूमि के कुछ भाग में तालाब है। बताया जा रहा है कि कस्बे के दबंगों ने ग्राम प्रधान पति से सांठगांठ करके उसी तालाब में लाखों रुपए की कीमत के सिंगाड़े बो (डाल) रखे हैं। शेष भूमि में कब्रिस्तान बना रखा है। प्रधान पति और लेखपाल की मिलीभगत से यह कार्य काफी समय से चल रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। इस के विरोध में गांव निवासी अलीशेर, दिनेश कुमार कश्यप, राहुल कुमार, गौतम, आशू, मोहसिन आदि दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भूमि को कब्जा मुक्त कराकर नीलामी कराने की मांग की है।
Leave a comment