newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज में बच्चों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ

एसपी ने किया पुलिस यातायात केंद्र का उद्घाटन

बिजनौर। थाना नहटौर क्षेत्र के जमालपुर में पुलिस यातायात केंद्र का एसपी दिनेश सिंह ने उद्घाटन किया। इसके अलावा एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया। एसपी दिनेश सिंह का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

थाना नहटौर क्षेत्र के जमालपुर में एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस यातायात केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल और क्षेत्राधिकारी धामपुर मौजूद रहे। इसके बाद एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया। एसपी दिनेश सिंह का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

एसपी ने स्कूल में बच्चों को नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाया कि ना हम खुद नशा करेंगे ना अपने अगल-बगल नशा करने वालों को देख चुप बैठेगे। जो व्यक्ति नशे के आदि हो चुके हैं, उन्हें वापस लाकर नया सवेरा अभियान के क्रम में जागरुक करेंगे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी धामपुर व प्रभारी निरीक्षक नहटौर मौजूद रहे। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने स्कूली छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया और डायल 1090, 1076, 112 और अन्य सभी सहायता नंबरों के बारे में जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी धामपुर ने यातायात नियमों को लेकर सभी स्कूली बच्चों को जागरूक किया और कहा अपने अभिभावकों को हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने के लिए कहे और खुद भी हेलमेट लगाएं, सभी यातायात नियमों का पालन करें।

Posted in ,

Leave a comment