अम्बेडकर नगर / जमनोवाला में डा भीम राव अम्बेडकर व भारत संविधान के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित

बिजनौर। भारतीय संविधान दिवस पर कस्बा हल्दौर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर / जमनोवाला में डा भीम राव अम्बेडकर व भारत संविधान के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर बुद्ध वन्दना, त्रिशरण, पंचशील पढ़ा गया। जिम्मेदार व्यक्तियों ने तथागत गौतम बुद्ध के अनुयायी बोद्धिसत्व, विश्व रत्न, पिछड़े वर्ग, दलितों व महिलाओं के मुक्तिदाता भारतीय संविधान निर्माता, बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर व भारत संविधान पर पुष्पांजली अर्पित करने के साथ ही बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों को नमन किया गया। कार्यक्रम में मुरारी मिस्त्री, बुद्धसिंह, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार, अतुल कुमार, भगवान सिंह, विशेष कुमार जेई, मा रामकुमार, रामकुमार मिस्त्री, छोटे, अशोक कुमार मिस्त्री गोपीनाथ और महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ली।
Leave a comment