बिजनौर/नजीबाबाद। संविधान दिवस के अवसर पर सामाजिक चिंतक एडवोकेट रीता भुइयार ने देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

एक बयान में उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग भिन्न भिन्न भाषा संस्कृति धर्म, जाति, अमीर गरीब होने के बावजूद भी आपस में इतनी देश प्रेम की भावना रखते हैं तथा सुख दुःख में एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, ये भावना ही हमको भारतीय होने का गर्व महसूस कराती है। “एक कदम संविधान की ओर” मिशन की अगुवा रीता भुइयार ने कहा कि भारत के सभी व्यक्ति हमेशा खुश रहें ऐसी मैं कुदरत से प्रार्थना करती हूं।
गौरतलब है कि रीता भुइयार वर्ष 2011 से सामाजिक संगठनों में काम कर रही हैं। वह महात्मा बुद्ध, कबीर, ज्योतिबाफुले, गुरुनानक, झलकारी बाई तथा बाबा साहब के विचारों पर चल कर महापुरुषों की विचार धारा का प्रचार प्रसार कर रही हैं। इसी के साथ संविधान का प्रचार प्रसार करती है, जिनका एक नारा “एक कदम संविधान की ओर” है।
Leave a comment