
चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल
स्योहारा। सेनेट्री की दुकान से कीमती सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चार दिन पूर्व नगर के रेलवे फाटक के निकट निकटवर्ती ग्राम फैजुल्लापुर में बीती 21 नवंबर की रात्रि को चोरों ने अय्यूब अहमद पुत्र मतलूब अहमद की सेनेट्री की दुकान से कीमती सामान चुरा लिया था। चोरों ने दुकान में लगे कैमरे भी तोड़ दिये थे तथा डीवीआर भी चुरा लिया था। इसी दौरान इरफान आदि ग्रामीणों द्वारा जाग होने पर चोर फरार होने की फिराक में लग गए और उन्होंने चोरों का पीछा किया। इस पर चोर चुराया हुआ कुछ सामान छोड़ भागे थे, लेकिन हाथ लगे डीवीआर में चोरों की करतूत कैद हो गयी, साथ ही चोरों की शिनाख्त भी हो गयी थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में रणधीर पुत्र नरदेव व नरेंद्र पुत्र कलवा निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना स्योहारा को अपराध संख्या 701/ 22 धारा 457, 380 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Leave a comment