गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल विश्वकवि जे.पी. वार्ष्णेय पहुंचे किरतपुर
367 वें साप्ताहिक धरने पर पहुंचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल विश्वकवि जे.पी. वार्ष्णेय ने किया समर्थन
दिल्ली ट्रेन के स्टॉपेज मिलने तक संकल्प बद्ध हूं- तलहा मकरानी

बिजनौर। किरतपुर में रेलवे स्टॉपेज की मांग को लेकर सत्याग्रह संकल्प अभियान के बैनर तले रविवार को 367 वा साप्ताहिक धरना दिया गया। पिछले लगभग 8 वर्षों से बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर चले आ रहे साप्ताहिक धरने पर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल विश्व कवि जे.पी. वार्ष्णेय ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। अपने कवि अंदाज में धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज भी वही समय है जब मांगने से कुछ नहीं मिलता, संघर्ष के बल पर छीनना पड़ता है। सिद्धबली गढवाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का किरतपुर में स्टोपेज हो मांग हमारी, तलहा मकरानी के सफल प्रयासों से 8 अक्टूबर 2015 को लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज हुआ मंगलकारी, बीते 24 वर्ष 25 वर्ष में प्रवेश होगा भारी, निश्चित सफलता मिलेगी आशा है हमारी। जबसे तलहा का आंदोलन हुआ जारी, आज तक नहीं हुई कोई रेल घटना -दुर्घटना प्यारी, तलहा के आंदोलन पर हम सब हैं बलिहारी, शुभ घड़ी से सब बताते बड़ी परिपक्त कष्टकारी, करनी पड़ती प्रति रविवार तलहा को आंदोलन की तैयारी, तलहा कभी नहीं थकते उर्जा है इनमें सबसे न्यारी। अंत में केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टॉपेज मांग पत्र रेलवे स्टेशन मास्टर अमित राठी को दिया गया। इस अवसर पर आरपीएफ, जीआरपी, इंटेलिजेंस विभाग की टीम मौजूद रहे। धरने पर तलहा मकरानी एड, हसन अली चौधरी, अधिवक्ता साधना रस्तोगी, राहत अली खान, इमरान सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
Leave a comment