newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चेयरपर्सन फ़हमीदा ख़ातून ने दी चांदपुर नगरवासियों को शानदार पार्क की सौग़ात

-सहयोग के लिए चांदपुर वासियों का रहेंगे दिल से शुक्रगुज़ार : अरशद अंसारी

बिजनौर। नगर पालिका परिषद चांदपुर की चेयरपर्सन फ़हमीदा ख़ातून ने चांदपुर नगर वासियों की परेशानी और उनकी सेहत को अच्छा बनाने के लिए नगर वासियों को एक शानदार पार्क की सौग़ात दी है। चेयरपर्सन फ़हमीदा ख़ातून ने फ़ीता काटकर पार्क का शुभारंभ करते हुए पार्क नगर वासियों को सौंपा। पार्क में बच्चों के खेलने कूदने व बड़ों के लिए टहलने, जिम के सामान, फूल हरियाली का माकूल इंतजाम किया गया है। चेयरपर्सन पुत्र अरशद अंसारी ने कहा कि उन्होंने 5 साल में शहर को चमकाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। सड़कें नालियां, साफ़ सफ़ाई, बिजली, पानी आदि को प्राथमिकता के साथ किया है।

फ़ीता काटकर पार्क का उद्घाटन करतीं चेयरपर्सन फ़हमीदा ख़ातून साथ में मौजूद समाजसेवी अरशद अंसारी

अरशद अंसारी ने कहा कि उनका मकसद शहर को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा है। उन्होंने ने कहा कि पिछले 5 साल में बिना किसी जाति भेदभाव के साथ चाँदपुर नगर पालिका परिषद का विकास किया गया है। आगे भी चांदपुर क्षेत्रवासियों को शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।

Posted in ,

Leave a comment