
दहेज उत्पीड़न में पति सहित पांच ससुरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
स्योहारा। मायके से नकदी व बाइक नहीं लाने पर विवाहिता को ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी बीना देवी ने बताया कि आठ साल पहले उसकी शादी महमूदपुर निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग मायके से पैसे व बाइक लाने की जिद कर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी पिटाई करते थे। उसने बताया कि उसकी पिटाई में उसकी तीन नंद उमा, जूली, मंजू व सांस राजबाला उसके पति का साथ देती थी। वह अपने बेटे के साथ चार साल से अपने मायके में रह रही थी। विवाहिता ने आपबीती मायके वालों से बताई। विवाहिता ने बताया कि दो माह पूर्व भविष्य में ऐसी ना गलती करने की माफी मांगते हुए यह लोग उसे अपने साथ महमूदपुर ले आए थे। इसके एक माह बाद ही इन लोगों ने फिर से पैसे और बाइक की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसकी सूचना उसने 112 पर दी थी। पुलिस से शिकायत करने पर यह लोग आग बबूला हो गए और उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति धर्मेंद्र कुमार, सास राजबाला, तीन नंद, उमा, जूली व मंजू के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न में एफआईआर दर्ज कर ली है।
Leave a comment