मां भगवती के दरबार में माथा टेक कर प्राप्त किया आशीर्वाद
स्योहारा। गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, संस्थापक डा.अमित कुमार व इंजी. अंशुल चौहान व डारेक्टर एड.अनुराग चौहान द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

जागरण का शुभारंभ हवन पूजन के बाद कराया गया। इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई। अरदास के बाद माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। सर्वप्रथम माता रानी की आरती, माता सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। इस मौके पर सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ, एसडीएम मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, डा.मनोज वर्मा, पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह, मुकेश रस्तौगी, महेंद्र धनौरिया, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।
Leave a comment