जीएसटी टीम पहुंची स्योहारा, मचा हड़कंप

स्योहारा। वाणिज्य कर विभाग की टीम के स्योहारा पहुंचते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। देखते ही देखते बाजार पूर्णता बंद हो गया। छोटे से बड़े व्यापारी भयभीत नजर आए। व्यापारियों में छापामारी को लेकर नाराजगी साफ दिखाई दी। जीएसटी टीम लगभग एक घंटे तक फुव्वारा चौक पर रही। तब तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा जबकि दूसरी टीम नगर के बड़ा बाजार में रही। यहां खोखा लगाकर समोसे बेचने का काम करने वाले दुकानदार के यहां पर छापामारी करते हुए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया। टीम के नगर में रहने तक व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा और अनेक व्यापारियों का कहना है कि इस तरह से छापामारी से व्यापारियों को भयभीत किया जा रहा है। यदि सरकार के निर्देश हैं तो पहले लोगों को प्रेरित करने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए या फिर लाउड स्पीकर से प्रचार करना चाहिए ताकि व्यापारी अपने अपने दस्तावेज पूरे कर सकें। इस तरह छापामारी कर के व्यापारियों को भयभीत किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि लोगों को प्रेरित करने के लिए आज टीम स्योहारा पहुंची है। उनका व्यापारियों से यही आग्रह है कि वह अपने अपने प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि वह नियमों का पालन कर सकें।
Leave a comment